संस्कारधानी मे लहराएगा 75 फिट का प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज...

संस्कारधानी मे लहराएगा 75 फिट का प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज...

ब्यूरो रिपोर्ट...


जबलपुर।।संस्कारधानी जबलपुर के लिए कल का दिन ऐतिहासिक रहा,महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में आयोजित पूर्व एम.आई.सी.की बैठक में पारित दो ऐतिहासिक प्रस्तावों पर सदन में चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।


इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि सदन में सभी सम्माननीय सदस्यों के द्वारा एम.आई.सी.के द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव,ग्वारीघाट के नाम को परिवर्तित करते हुए गौरीघाट करने संबंधी मंजूरी दी गई, इस प्रकार अब ग्वारीघाट को संस्कारधानी के नागरिक गौरीघाट के नाम से जानेंगे और यही नाम अब प्रचलित होगा।वहीं दूसरी तरफ सदन में ही एक और प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया,जिसके संबंध में महापौर अन्नू ने बताया कि संस्कारधानी में प्रदेश का सबसे ऊंचा 75 फीट का राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा।महापौर ने कहा कि सदन की बैठक में संस्कारधानी के गौरव को बढ़ाते हुए जबलपुर के नागरिकों के सम्मान में दो ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किये गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे