डॉक्टर साहिबा की नियमावली से हैरान,इलाज करवाना है तो पहचान के लिये लाओ पीड़ित का आधार कार्ड,नहीं तो आप हो जायेगे परेशान...? 
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।जबलपुर का जिला चिकित्सालय विक्टोरिया इलाज के मामले में हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है,क्योंकि यहां की महिला चिकित्सकों का दिमाग सातवें आसमान में रहता है।जिसके चलते आमजन से अभद्र व्यवहार किया जाता है,इतना ही नहीं बल्कि जो थाने के पुलिसकर्मी मुलायजा करवाने के लिए पीड़ित पक्ष का इलाज करवाने पहुंचते हैं,उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं इसी तारतम्य जब रात्रिकालीन ड्यूटी पर डॉ.रहला कुरेशी उपस्थित रही,तब हनुमानताल थाना पुलिसकर्मी ने एक घायल बजुर्ग महिला पीड़िता का मुलायजा करवाने पहुंची।तब डॉक्टर साहिबा ने घायल पीड़िता के इलाज करने की वजह मांग लिया पहचान के लिये आधार कार्ड और बिना इलाज के पुलिसकर्मी को घायल महिला को लेकर आने पड़ा वापिस थाने...

दरअसल मामला यह है कि सुब्बा शाह मैदान में मारपीट की घटना के दौरान बुजुर्ग महिला मुन्नी बी घायल हुयी थी,जिसे हनुमानताल थाना पुलिस मुलायजा करवाने जिला चिकित्सालय विक्टोरिया पहुंची थी।बिना इलाज पुलिसकर्मी को आना पड़ा थाने,वापस आकर घटनाक्रम के बारे में पुलिसकर्मी ने बताया अपने वरिष्ठ अधिकारियों से पूरी बात...
दरअसल मामला यह है कि सुब्बा शाह मैदान में मारपीट की घटना के दौरान बुजुर्ग महिला मुन्नी बी घायल हुयी थी,जिसे हनुमानताल थाना पुलिस मुलायजा करवाने जिला चिकित्सालय विक्टोरिया पहुंची थी।बिना इलाज पुलिसकर्मी को आना पड़ा थाने,वापस आकर घटनाक्रम के बारे में पुलिसकर्मी ने बताया अपने वरिष्ठ अधिकारियों से पूरी बात...