आईसीएसआई स्टडी सर्कल का शुभारंभ...

आईसीएसआई स्टडी सर्कल का शुभारंभ...

दीपक तिवारी की रिपोर्ट...


जबलपुर।।इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सैक्रेटरी ऑफ़ इंडिया (आईसीएसआई)का जबलपुर में पहला स्टडी सर्कल का उद्धघाटन समारोह संपन्न हुआ। जिसमे जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू सिंह जी उपस्थित रहे और उन्होंने सभी कंपनी सचिवों व छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं दिल्ली से मुख्य व्यक्ता के रूप में सीएस देवश गोयल ने कंपनी लॉ के विभिन्न प्रावधनों के विषय में सभी को अवगत कराया।साथ ही सीएस तनवीर सिंह सलूजा और सीएस रौनक अग्रवाल ने इस स्टडी सर्कल की नीव को सभी मेंबर्स और छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य व उन्नति के लिए स्थपित किया है।इस कार्यक्रम में शहर व आस-पास के सभी सौ से अधिक सीएस सदस्य व छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।


यह स्टडी सर्कल जबलपुर शहर में कंपनी सचिव के समुदाय की एकता को बढ़ावा देगा एवं सभी कंपनी सचिवों के लिए नियमित रूप से तकनिकी कार्यशलाओं का आयोजन करेगा।यह पहल  जबलपुर के कंपनी सचिवों  के लिए एक उत्तम प्लेटफार्म के रूप में उभर कर आएगा।जो कि शहर के सभी सीएस सदस्यों और छात्र छात्रओं को नए अवसर प्रदान करेगा।शहर के बिज़नेस और कॉर्पोरेट कंप्लायंस गवर्नेंस की रूपरेखा को कुशल बनाने में कंपनी सचिव की एक एहम भूमिका होती है और कंपनी सचिव का कॉमर्स जगत में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे