वाहन चलाते समय यदि नहीं किया गया यातायात के नियमों का पालन,तो उन पर होगी कार्यवाही...

वाहन चलाते समय यदि नहीं किया गया यातायात के नियमों का पालन,तो उन पर होगी कार्यवाही...


e-challan का भुगतान न करना पड़ेगा महंगा...

ब्यूरो रिपोर्ट...


जबलपुर।।शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा यातायात के नियमों का नागरिकों को पालन करने के लिए आई.टी.एम.एस सिस्टम लगाया गया है।जो आम नागरिक लगातार यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जैसे प्रतिदिन हेलमेट न लगाना,रेडलाइट वाएलेशन,ट्रिपल राइडिंग,ओवर स्पीड उनके सभी के ऑनलाइन ई-चालान काटे जा रहे हैं। 

वही इस मामले में स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ निधि सिंह राजपूत ने बताया जिन लोगों ने अपने जुर्माने का समयनुसार भुगतान नहीं किया है उन लोगों की सूची तैयार कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे एवं नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।साथ उन्होंने सभी आम नागरिकों से अपील की है,जिन लोगो के चालान काटे गए है वे आगामी लोक अदालत के पूर्व ही जुर्माना राशि का भुगतान यातायात थाने मे जाकर या ऑन लाइन लिंक https://echallan. mponline.gov.in/ के माध्यम से कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे