बाबा रामदेव की"पतंजलि" को आख़िर जनता क्यों कर रही हैं बॉयकॉट??यहां जानिए पूरा मामला...

बाबा रामदेव की"पतंजलि" को आख़िर जनता क्यों कर रही हैं बॉयकॉट??यहां जानिए पूरा मामला...

विक्की झा।।रामदेव बाबा फिर एक बार सुर्खियों का हिस्सा बन गए है,वैसे तो योगगुरु रामदेव अपनी योगा और पतंजलि को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं,लेकिन यहां मुद्दा कुछ और है,दरअसल करनाल में अभी हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मिडिया द्वारा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर,पूछे गए सवाल पर,बाबा रामदेव का दिया तीखा जवाब,फिर उन्हें एक बार सुर्खियों में ले आया हैं। 


जहां बाबा रामदेव गुस्से और सवाल को टालने के भाव से मिडिया को दोबारा कभी इस प्रकार का प्रश्न ना पूछने की धमकी देते दिखे।आपकी जानकारी के लिए बता दें,इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद से ही काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी,मोहम्मद गज्जाली कांग्रेस समर्थक ने इसे अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया हैं।


इस वीडियो में जब मीडिया द्वारा हो रहे सवाल-जवाब के सिलसिले के बीच रिपोर्टर ने बाबा रामदेव से 2013 में भाजपा के हक और महंगाई कम करने को लेकर दिए बयान के बारे में सवाल पूछा,लोकसभा चुनाव 2014 से पहले बाबा रामदेव द्वारा दिए इस बयान में बाबा रामदेव जनता को कैसी सरकार चाहिए 40 रुपए पेट्रोल देने वाली या 80-90 रुपए वाली,कांग्रेस को लेकर ऐसे तीखे बोल बोलते दिखाई दिए वही जवाब 2022 मैं जब पत्रकार ने उसी बयान को लेकर फिर एक बार सवाल पूछा,तो बाबा रामदेव ने कहा"ऐसे सवाल मत पूछो,तुम कोई ठेकेदार नहीं हो,कि तुम जो भी पूछो मैं उन सभी सवालों के जवाब दूं.."


रिपोर्टर के साथ किए ऐसे अभद्र व्यवहार के बाद से ही,बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर कई गुट समूहों द्वारा #BoycottPatanjali भी चलाया जा रहा है, ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा बाबा रामदेव इस पर कैसी प्रतिक्रिया दिखाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे