27 मार्च को होने वाले TATA IPL2022 मुकाबले में,2 नए कप्तानों के साथ उतरेंगी यह टीम....

27 मार्च को होने वाले TATA IPL2022 मुकाबले में,2 नए कप्तानों के साथ उतरेंगी यह टीम....

विक्की झा।।जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, TATA IPL2022 की शुरुआत हो चुकी है,और सभी दर्शकों और क्रिकेट फैंस के दिलों में TATA IPL2022 को लेकर उत्साह भी प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।26 मार्च को हुए चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले मैच में जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी पहली जीत मिली,वही लंबे समय बाद धोनी की अर्धशतकीय पारी को भी उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया,वही अब 27 मार्च को होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट दर्शक और फैंस फिर से काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं,27 मार्च रविवार के दिन 4 टीमों के बीच दो अहम मुकाबले होंगे, जहां दोपहर में 3:30 बजे से मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल एक दूसरे के साथ भिड़ंत करते दिखाई देंगे,वही शाम 7:30 बजे के लाइव एक्शन के साथ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के नए कप्तान फैब डुप्लेसी किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान के साथ मुकाबला करते दिखाई देंगे। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे,फैब डुप्लेसी पहले चेन्नई सुपर किंग के हिस्सा थे,ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अपनी टीम के लिए खरीद कर उन्हें RCB का कप्तान बना दिया, इससे पहले RCB के कप्तान विराट कोहली हुआ करते थे, हालांकि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के अब तक के इतिहास में किसी भी कप्तान ने RCB को जीत की ट्रॉफी नहीं दिलाई है।जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि,विराट के कप्तानी कार्यकाल में भी RCB अभी तक एक भी आईपीएल नहीं जीत पाई हैं,इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि,शायद इस बार फैब डुप्लेसी के मार्गदर्शन और नई सोच के साथ शायद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB, TATA IPL2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर सकेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे