29 तारीख तक बंद रहेंगे सभी बैंक,कर्मचारियों ने किया हड़ताल का ऐलान.....

29 तारीख तक बंद रहेंगे सभी बैंक,कर्मचारियों ने किया हड़ताल का ऐलान.....

विक्की झा।।24 मार्च को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव"डीएम त्रिवेदी"ने आधिकारिक तौर पर बैंकिंग उद्योग के दो प्रमुख संगठनों AIBEA,AIBOA द्वारा हड़ताल का आवाहन करने की घोषणा पूरे हिंदुस्तान के सामने जाहिर की है।इस हड़ताल के कारण देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक के कर्मचारी अगले हफ्ते लगातार दो दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,28 और 29 मार्च की औद्योगिक हड़ताल में बैंक संगठनों के शामिल होने के कारण 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे।हालांकि इस हड़ताल का प्रभाव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर अधिकतर सभी बैंकों पर पड़ेगा।

हालांकि 26 मार्च को चौथा शनिवार और 27 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक पहले से ही बंद रहने वाले थे,पर अब इस हड़ताल के कारण बैंक 28 और 29 मार्च को भी बंद रहेंगे। इसका सीधा अर्थ यह है कि,लगातार चार दिनों तक सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।सूत्रों के अनुसार स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष"संजय कुमार सिंह" ने बताया कि,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा किए 2 दिन के हड़ताल में शामिल नहीं होगी।

हालांकि केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने सरकार की नीतियों के खिलाफ पहले से ही 23 और 26 फरवरी को पूरे देशभर में हड़ताल करने का ऐलान किया था,इस दिन बैंक के भी सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने वाले थे,लेकिन किसी कारणवश वह हड़ताल की अवधि उस दिन पूरी ना हो पाई,इस कारण से अब यह हड़ताल 23 और 24 फरवरी की जगह 28 और 29 मार्च को होगी।बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी इसका सहयोग करते हुए हड़ताल की तारीख को फरवरी से हटाकर मार्च कर दिया है।सभी बैंक में उपस्थित खाताधारियों को किसी भी प्रकार के बैंक का काम करने के लिए,अब सीधे 30 मार्च तक का इंतजार करना पड़ सकता है।इसीलिए बैंक से जुड़े कोई भी अति आवश्यक काम हो तो कृपया उसे 25 तारीख से पहले अवश्य पूरा करवा ले।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे