आशाग्राम की पहाड़ी पर श्रमवीरों ने लगाये 30 हजार पौधे जिले के प्रभारी मंत्री एवं लोकसभा सांसद भी पहाड़ी पर पहुंचे....

आशाग्राम की पहाड़ी पर श्रमवीरों ने लगाये 30 हजार पौधे जिले के प्रभारी मंत्री एवं लोकसभा सांसद भी पहाड़ी पर पहुंचे...

बड़वानी।।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अंकुर अभियान के तहत बड़वानी की आशा ग्राम की पहाड़ी पर होने वाला वृहद पौधारोपण जन सहयोग की मिसाल बनेगा।जन सहयोग से किए जा रहे वृहद पौधारोपण के तहत लगाए गए पौधे जब पेड़ बन जाएंगे तब यह रमणीय क्षेत्र और खूबसूरत हो उठेगा और जिला प्रशासन की मंशा अनुरूप युवाओं को पर्यावरण की शिक्षा देने के लिए ‘‘पर्यावरण पाठशाला‘‘के रूप में स्थापित होकर प्रदेश-देश में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगा।इसके लिए बड़वानी जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि विभिन्न सामाजिक,धार्मिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं बधाई की पात्र हैं।जिन्होंने पूरी निष्ठा और लगन से इस पहाड़ी पर पौधारोपण करने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है।


जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने रविवार को आशा ग्राम की पहाड़ी पर पौधारोपण करने हेतु एकत्रित श्रमदान वीरों को संबोधित करते हुए उक्त बाते कही।उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन के साथ की इस दौरान स्वयं भी जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों के साथ त्रिवेणी का रोपण कर अभियान की शुरुआत की इस दौरान क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने भी कलेक्टर के पर्यावरण बचाओं अभियान एवं कार्यो की भूरी -भूरी प्रशंसा करते हुए इसके दूरगामी सुखद परिणाम प्राप्त होने की बात कही। वही कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने भी अपने कार्यकाल के दौरान रेवाकुंज पहाड़ी से प्रारंभ हुए इस पौधारोपण अभियान की श्रृंखला में सम्मिलित लोनसरा की पहाड़ी सोनकुंज की पहाड़ी और अब आशाग्राम की पहाड़ी पर हो रहे पौधारोपण के बारे में विस्तार से उपस्थितों को अवगत कराया एवं इस अभियान में सहयोग देने वाले सभी श्रमवीरों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे