फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.....

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.....

छतरपुर।।छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में विगत 06 अगस्त को सीबीआई आफिसर बनकर दो लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश आज छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने पत्रकार वार्ता में किया गौरतलब है कि विगत 06 अगस्त को फरियादी निखिल बंशल डायरेक्टर जैकपिन बैबरिज डिस्लरी लिमिटेड थाना नौगांव ने मामले की जानकारी नौगांव थाना में दर्ज कराई पूरा मामला नौगांव थाना क्षेत्र बैबरिज डिस्लरी का है पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की 6 अगस्त की सुबह लगभग 8:00 बजे 5 से 6 लोग डिसलरी फैक्ट्री पर पहुंचे और अपने आप को सीबीआई ऑफिसर बता कर बोले कि हम वर्ष 2020 में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में हुए जहरीली शराब कांड की इंक्वायरी करने आए हैं सीबीआई ऑफिसर ने फैक्ट्री में तैनात सुरक्षा गार्डों से कहा गया कि आप लोग लाइन में खड़े हो जाइए और कोई हमारे काम में दखलंदाजी नहीं करेगा उनमें से दो व्यक्ति जिनमें एक सब इंस्पेक्टर की वर्दी मैं पिस्टल लगाए हुए था तथा दूसरा आरक्षक की बर्दी में था तभी फर्जी सीबीआई आफिसर ने कहा कि हमने पहले आप को सम्मन भेजा था आप नहीं आए तब फैक्ट्री संचालक ने बोला कि हमें कोई संबंध नहीं मिला है यदि कोई संबंध जारी हुआ है तो आप उस की कॉपी दिखाइए दूसरा आदमी बोला बहुत देर हो चुकी है इनको लखनऊ ले चलो वहीं से पूछताछ होगी तब फैक्ट्री संचालक ने कहा कि हमारी शराब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जाती ही नहीं है तो कैसा संबंध कैसा मामला तभी सब इंस्पेक्टर की वर्दी में खड़े व्यक्ति ने मामला निपटाने को तो हमने कहा कि जब हमने कुछ गलत ही नहीं किया है तो क्या निपटाना आप कौन है तभी फर्जी इंस्पेक्टर ने बताया कि वह एडिशनल एसपी सीबीआई लखनऊ में तैनात हैं, फर्जी सीबीआई वालों के द्वारा काफी दबाव बनाया गया में दवाव में नहीं आया तभी सब इंस्पेक्टर ने मैनेजर राजीव मित्तल के सीने में पिस्टल तान दी और गोलक में रखें दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने टीम का गठन किया और पुलिस टीम ने मामले में फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पुलिस अधीक्षक ने बताया की नौगांव थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 372/21 धारा 395 419 420 170 के तहत मामला पंजीबद्ध किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल फिल्म 26 से प्रेरित होकर उक्त पूरी घटना को सभी छह आरोपियों ने अंजाम दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे