ये है जीत का टीका अब तक लगे 15 लाख से ज्यादा टीके एक संक्रमित मिला 3 डिस्चार्ज....

ये है जीत का टीका अब तक लगे 15 लाख से ज्यादा टीके एक संक्रमित मिला 3 डिस्चार्ज....

जबलपुर।।शनिवार को जिले के 132 केंद्रों में 31 हजार 500 टीके लगाने के लक्ष्य के मुकाबले 31 हजार 126 कोरोना के टीके लगाए गए।शहर में शासकीय केंद्रों के अलावा 2 नए केंद्र निजी अस्पतालों में भी शुरू हो गए हैं,जिन्हें मिलाकर कोरोना वैक्सीन लगाने वाले निजी अस्पतालों की संख्या अब 3 हो गई है,जिले मे अब तक वैक्सीन के 15 लाख से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। 

शिविर में वैक्सीन के प्रति किया जागरूक कर प्रयास जन सशक्तिकरण करण संस्थान द्वारा आज सातवां शिविर क्षितिज मॉडल स्कूल धनवंतरी नगर पर टीका लगवाने आए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।टीकाकरण होते ही सभी ने एक स्वर में कहा कि उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए अब सुरक्षा कवच पहन लिया है।320 वैक्सीनेशन करवाया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रानू शर्मा एवम उपाध्यक्ष श्यामा सिन्हा के नेतृत्व प्रभा रजक,मनीषा भारती,आरती झरिया,पारुल राजपूत,निशा तिवारी,अभिषेक पाठक, अर्जुन पटेल,एडवोकेट राजेश सेन, एडवोकेट रोशन आनंद आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही शिविर में वैक्सीन लगवाने वालों को तीसरी लहर से बचाव के बारे में संस्था के सदस्यों ने जागरूक किया।


जिले में शानिवार को 5444 सैम्पल्स की जाँच में कोरोना का 1 नया मरीज मिला है,वहीं एक भी मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुया है।स्वस्थ होने पर 3 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया।वर्तमान में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत हो गया है,कोरोना के एक्टिव केस अब 19 हो गए हैं।कोरोना को रोकने की जवाबदारी हम सब की विजन जबलपुर एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए जागरुकता अभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे