राजनैतिक दवाब के चलते दर्ज कराया गया झूठा मामला,जानिए आखिर मामला क्या है...

राजनैतिक दवाब के चलते दर्ज कराया गया झूठा मामला....

जबलपुर :-सरस्वती शिशु मंदिर जो कि बड़ा पत्थर रांझी में है,उस स्कूल में दिनांक 03/07/2021को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही थी,वेक्सीनेसन सेंटर पर ब.स.पा भगत सिंह वार्ड अध्यक्ष सरमन चौधरी वेक्सीन लगवाने गये,सरमन चौधरी ने कहा मैंने जो वेक्सीन लगवाई है क्या मुझे उसका प्रमाण मिल जाएगा,वेक्सीनेसन सेंटर में भाजपा के नेता अजय भंडारी, दशरथ पटेल,बंटी और रोहित ठाकुर जो की वेक्सीनेसन सेंटर पर बैठे हुये थे, बहुजन समाज पार्टी के सरमन चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर यह आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बोला गया कि यह कोविड सेंटर फर्जी नही है असली है तो सरमन चौधरी के द्वारा बोला गया कि मैने जो वेक्सीन लगवाई है उसका प्रमाण तो मुझे चाहिए,इस वेक्सीन को सरकार लगवा रही है न भाजपा इसलिये मुझे प्रमाण तो चाहिए इस मे आप सभी को आपत्ति क्या है,इतने में वेक्सीनेसन सेंटर पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता आगबबूला हो गये और सरमन चौधरी को जातिगत अपमान कर और गंदी-गंदी गाली गलौज कर लाते और जूतों से मारने लगे एवं सरमन चौधरी ने बाबा अम्बेडकर की चित्र बनी हुई टी-शर्ट पहनी हुई थी,उस टी-शर्ट को फाड़ते हुये जातिगत अपमान कर कहा ज्यादा अम्बेडकर वादी बन रहा है इन सब बातों को सरमन चौधरी ने अपने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को बताई तो सभी बहुजन पार्टी के लोग रांझी थाने गये रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिये चूँकि सरमन चौधरी के द्वारा पहले ही से रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई थी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ....


भाजपा कार्यकर्ता एवं वेक्सीनेसन सेंटर में सरकारी कर्मचारियों के द्वारा सरमन चौधरी के नामजद झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी जिसमे उसे रांझी थाने के लॉकअप पर डाल दिया गया....


इन सभी बातों को लेकर सरमन चौधरी और बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर उचित न्याय की गुहार लगाई....

पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे