कोरोना को भगाने के लिये ग्रामीण कर रहे है अनूठा प्रयोग,जानें और पढ़े पूरी खबर....

कोरोना को भगाने के लिये ग्रामीण कर रहे है अनूठा प्रयोग.....


आइये देखे इस प्रयोग में ग्रामीणों द्वारा क्या किया जा रहा है....

मंडला-कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश भर में लोग हर तरह से प्रयासरत हैं विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण से उपजी महामारी से हमारा वातावरण प्रदूषित हो चुका है एवं वायुमंडल में अनेक तरह के वायरस फैल चुके हैं जिनको नष्ट करने के उपायों में से हवन एक बहुत कारगर विधि है जिसका शास्त्र और वेदों में भी वर्णन मिलता है ऋषी मुनी यज्ञ के माध्यम से वायुमंडल को शुध्द किया करते थे देश के कई जाने माने आध्यात्मिक अनुभवी-विशेषज्ञों व्दारा हवन के माध्यम से वातावरण की शुद्धि एवं अनेक प्रकार के वायुमंडल में पैर पसारे वैषैले वायरस के खात्मे के लिए हवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।

इसी कड़ी में आज मंडला जिले के लफरा ग्राम में जनकल्याण मंच के सदस्यों ने वातावरण शुद्धि हेतु कई तरह की हवन सामग्री गुग्गल,लोबान, कपूर,बेल,जौ,बूरा,तिल,शर्करा,गुड,नीम,  कमलगट्टा,शुद्ध देसी घी एवं धूप निर्मित साँकल धूप आदि के मिश्रण से पूरे ग्राम में कोरोना जागरूकता संगीत एवं हनुमान चालीसा,गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ घूमकर हवन किया गया इस दौरान मंच के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा जनकल्याण मंच ने लोगों से अपने घर पर सुरक्षित रहने एवं आवश्यक काम से निकलते वक्त मास्क लगाने की समझाइश दी साथ ही बिना भय और अफवाहों से किनारा करते हुए समीपी केन्द्र में जाकर कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने की अपील की।



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे