कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने प्रशासन ने किया नगर भ्रमण,पढ़े पूरी खबर....

कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने प्रशासन ने किया नगर भ्रमण  घंटाघर हृदय स्थल पर बिना मतलब घूमने फिरने और शासन की आदेशों का पालन न करने पर लोगों पर की गई कार्यवाही।

दमोह:-महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने की मदद के चलते शासन की गाइड लाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नगर का सघन दौरा करते हुए सीएसपी  अभिषेक तिवारी  और  एसडीएम , राकेश मरकाम कोतवाली टीआई एचआर पांडे द्वारा  दल बल के साथ दमोह बरांडा में कहीं दुकान नहीं खुली है निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के साथ नागरिकों सहित पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी कि अकारण घूमते हुए लोगों को उचित समझाइश देकर सोशल डिस्टेंस मास के एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल कराने की भी लिए प्रेरित करें सड़कों पर अनावश्यक चहल-पहल देखकर असंतोष व्यक्त करते हुए गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए।


दमोह व्यापारी बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं चोरी छुपे अपनी दुकानों के अंदर ग्राहकों को करके सामग्रियों की बिक्री कर रहे हैं इसको संज्ञान में ले व्यापारियों पर अगर शिकंजा नहीं कसा जाता है तो यह संक्रमण निरंतर फैलता ही जाएगा बेवजह दो सड़कों पर घूमने-फिरने वाले लोगों पर शक्ति करते हुए उनकी खातिरदारी भी कराई गई प्रशासन का सख्त रवैया देखते हुए लोग इधर-उधर के रास्तों से भागते नजर आए प्रशासन हम लेने फल फ्रूट और सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को भी हटाया और उनके लिए  चलते फिरते बेचने की आदेश दिए गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे