ग्रामीण अंचलो से आने वाले अनेक लोग रह जाते हैं इलाज से वंचित,पढ़े पूरी खबर......

हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ....... 

कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए कोरोना टेस्ट कीट बढाने की मांग...... 


ग्रामीण अंचलो से आने वाले अनेक लोग रह जाते हैं इलाज से वंचित... 


हरदा जिले की हंडिया तहसील में निरतंर बढ़ रही कोरोना मरीजों कि संख्या ने फिर एक बार शासन,प्रशासन के लिए चुनौती खडी कर दी हैं। 


हंडिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामीण अंचलो से कोरोना कि जांच के लिए आने वाले मरीजों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है।बताया जाता है कि हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच कीट केवल 20 ही उपलब्ध कराई जा है।जिससे अन्य मरीजों की जाऺच नहीं हो पा रही है और वह परेशानी उठाने को बाध्य है।


हंडिया सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लम्बे समय से अनेक महत्वपूर्ण पद रिक्त पड़े हैं। वही दूसरी तरफ क्षेत्र में बढ रहे, कोरोना के मरीजों की तादाद और इलाज के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है,ऐसे में कोरोना महामारी पर कैसे अंकुश लग पायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे