रेलवे का दो वर्षों से फरार चल रहा स्थाई वारंटी को नौबस्ता पुलिस ने पकड़ कर आरपीएफ पुलिस को सौंपा,पढ़े पूरी खबर......

रेलवे का दो वर्षों से फरार चल रहा स्थाई वारंटी को नौबस्ता पुलिस ने पकड़ कर आरपीएफ पुलिस को सौंपा।

कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामलेखन पांडे की मेहनत लाई रंग रेलवे के स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार।

रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के द्वारा वारंटियो के धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे का 2 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को नौबस्ता पुलिस ने पकड़ कर आरपीएफ पुलिस को सौंपा,आपको बता दें कि विगत दिनों पूर्व आरपीएफ पुलिस के द्वारा नौबस्ता पुलिस को सूचित किया गया था, की नौबस्ता क्षेत्र का बृजकिशोर नट उर्फ गोलू पिता लालमन नट निवासी तिवनी जिला सतना का स्थाई वारंटी फरार है,जिसके खिलाफ रेलवे में अपराध क्रमांक 686/19 धारा 153 रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध है,सूचना पाते ही नौबस्ता पुलिस ने बृजकिशोर नट उर्फ गोलू को पकड़ने के लिए जुटी रही और अंततः मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नौबस्ता पुलिस घेराबंदी कर बृजकिशोर नट उर्फ गोलू को धर दबोचा,आपको बता दें,कि आरोपी को पकड़कर नौबस्ता पुलिस ने आरपीएफ रीवा पुलिस को सौंप दिया। 


उक्त कार्यवाही में नौबस्ता चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार के निर्देशानुसार कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामलेखन पांडे,आरक्षक मनीष मौर्य रविशंकर द्विवेदी,सुनील पुरी मनीष कुमार पांडे, अयोध्या प्रसाद प्रजापति की मेहनत लाई रंग।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे