कोरोना गाइड लाइन का पालन कर ईद उल फितर की नमाज पढ़ी गयी।
आज जबलपुर में विख्यात खान खा निजामिया आगा चौक दरगाह में ईद उल फितर की नमाज सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए कुल 6 लोगों ने अदा की एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ईद की नमाज पढ़ी जिसमें दरगाह के मुत्तवली सैयद लियाकत अली सैयद साबिर अली अकबर अली असलम नियाजी मुबाशिर अली फरजान अली जुनैद अहमद आदि लोगों ने नमाज अदा की एवं कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने शांति अमन कायम रहने की दुआ की।