लोगों पर कहर बरसा रही बीमारियां और गर्मी के चलते लाइट कटौती से लोग हो रहे परेशान,आखिर मामला क्या है जानें...

देवरी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था हुई चौपट विभाग के द्वारा की जा रही अघोषित कटौती....


विधायक हर्ष यादव ने विधुत विभाग की लापरवाही को लेकर उठाये सवाल......


लोगों पर कहर बरसा रही बीमारियां और गर्मी के चलते लाइट कटौती से लोग हो रहे परेशान.....

सागर:-देवरी क्षेत्र में विद्युत विभाग की लाचार व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही एवं अनियमितताओं को लेकर कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार करने दिशा निर्देश दिए है विधायक हर्ष यादव ने कहा कि गर्मी के समय में आंधी तूफान चलने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत पोल एवं विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसका मेंटेनेंस कार्य भी विभाग के द्वारा सही तरीके से एवं समय पर नहीं किया जा रहा है। 

इसी के चलते देवरी केसली सहसपुर गौरझामर सहित देवरी नगर में भी विद्युत सप्लाई व्यवस्था सुचारू रूप से चालू नहीं हो पा रही है भीषण गर्मी का मौसम है और कोरोना संक्रमण वायरल फीवर जैसी बीमारियों से लोग ग्रसित हैं और संक्रमण फैलने के डर से लॉकडाउन भी लगाया गया है जिस के पालन में लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है लेकिन ऐसी स्थितियों में लोग अपने घरों में भीषण गर्मी के कारण कैसे रह सकते हैं विद्युत विभाग के द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। 

जिससे लोगो को घरों में रहने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लाइट ना रहने के कारण जब लोग घरों के बाहर निकलते हैं तो पुलिस राजस्व विभाग और नगर पालिका अधिकारी द्वारा धारा 188 का मामला दर्ज कर दिया जाता है लोगों पर कार्यवाही कर दी जाती हैं क्षेत्र की हालत बेहद खराब है वही ऐसे में लाइट जैसी महत्वपूर्ण सुविधा पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी है इस विषय में मेरे द्वारा विद्युत विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों से भी यह कहना है कि विभाग के द्वारा विद्युत की कटौती एवं मनमानी रवैया को खत्म किया जाए और क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से चालू की जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे