आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश कई जगह टूटे बिजली के खंभे आंधी तूफान में जिले में जमकर मचाई तबाही,पढ़े पूरी खबर....

आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश कई जगह टूटे बिजली के खंभे आंधी तूफान में जिले में  जमकर मचाई तबाही......

सतना -:सतना के रामनगर में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश आधा सैकड़ा पेड़ हुए धराशायी,मुख्य मार्ग पर गिरने से यातायात अवरूद्ध,बिजली के खंभे टूटी बिजली के तार बिखरा सड़क पर कई जगहों पर नुकसान की खबर शाम 4 बजे आंधी तूफान के बाद हुई जोरदार बारिश कई खरीदी केंद्रों में खुले में रखा लाखों क्विंटल गेहूं भीगा।

विंध्य क्षेत्र के सतना जिले में गुरुवार की शाम 4 बजे आए आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है।यहां अब तक आधा सैकड़ा पेड़ धराशायी हो गए है।साथ ही मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात अवरूद्ध हो गया है। वहीं कई जगह पेड़ों के गिरने से नुकसान की खबरें भी आ रही है।

कई जगहों पर कच्चे घरों के छप्पर व टीन शेड उड़ गए है।दुकान उड़कर सड़क पर आ गया है सड़क हुआ अवरुद्ध ग्रामीण क्षेत्रों के खरीदी केंद्रों में खुले में रखा लाखों क्विंटल गेंहू भीग गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे