कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोविड मरीजो के बेहतर इलाज हेतु सहयोग स्वरूप प्रदान किया 12 लाख रु का चेक,जानने के लिये पढ़े पूरी खबर.....

युवा नेता हर्ष तिवारी ने पनागर में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोविड मरीजो के बेहतर इलाज हेतु सहयोग स्वरूप प्रदान किया 12 लाख रु का चेक......

जबलपुर :- पनागर विधायक सुशील तिवारी के सुपुत्र ओर युवा नेता हर्ष तिवारी एवं उनके साथी एवं द्वारा आज 12 लाख रुपये की राशि का चेक खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष ठाकुर पनागर को प्रदान किया गया, यह चेक जबलपुर मार्केटिंग द्वारा 11 लाख और 1 लाख रुपये लखन देवानी द्वारा दिये गए हैं।इस राशि से पनागर क्षेत्र में कोरोना मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए रोगी कल्याण समिति को प्रदान किया गया है इसके साथ ही युवा नेता हर्ष तिवारी द्वारा गरीबों को फ्री राशन की व्यवस्था के साथ ही मूक पशुओं के लिए चारा,पानी की व्यवस्थाएं भी कराई जा रही है,साथ ही घर पर आइसुलेट कोरोना मरीजों को दवाओं का वितरण भी लगातार कराया जा रहा है। 


ज्ञात हो कि पनागर विधायक सुशील तिवारी के प्रयासों से पनागर स्थित मंगल भवन में 50 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।सेंटर में कोविड मरीजों के किये जा रहे बेहतर उपचार के चलते कोविड सेंटर में भर्ती हुये लगभग सभी कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।वर्तमान में पनागर कोविड केयर सेंटर में मात्र 2 कोरोना मरीज उपचार के लिये भर्ती हैं।


चेक वितरित करते समय साथ में पनागर विधायक प्रतिनिधि आनंद जैन,नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर जैन,बीएमओ संतोष ठाकुर, राजा जैन सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे