मैं किसी से बेहतर करूँ,क्या फर्क पड़ता है,मैं किसी का बेहतर करूँ,बहुत फर्क पड़ता है,पढ़े पूरी खबर...

मैं किसी से बेहतर करूँ,क्या फर्क पड़ता है,मैं किसी का बेहतर करूँ,बहुत फर्क पड़ता है........


ये कहना है युवा नेता सऊद हसन का......

हम आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लगातार कांग्रेस युवा नेता सऊद हसन लगातार नरेला विधानसभा क्षेत्र में जाकर आम नागरिकों से मिल रहे हैं और साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए सैयद सऊद हसन ने लोगों की परेशानी को देखते हुए उनके घरों में और राशन पानी पहुंचाने का जिम्मा उठाया है वह लगातार इस काम को अंजाम दे रहे हैं।

सैयद हसन इंग्लैंड यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए हैं और साथ ही भोपाल में रहकर समाज की सेवा कर रहे हैं यही समाज सेवा लोगों के दिल में जगह बनाए हुए हैं साथ ही सैयद हसन ने नरेला क्षेत्र के अंदर अपने दम पर लोगों के घरों को सेनेट्राईज़ करवाया है।

लोगों के घरों में जाकर उनसे पूछ कर राशन वितरित कर रहे हैं....

सऊद हसन का कहना है कि नरेला विधानसभा में लगातार अपने स्तर से ज़रूरतमंदो तक राशन पहुंचाने का काम जारी है।लोग कोरोना के साथ-साथ भूक से भी तड़प रहे हैं,हमें उनका ध्यान रखने की ज़रूरत है।

  

         "हम लड़ेंगे और जीतेंगे"


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे