देशभर में 130 वी बाबा अंबेडकर की जयंती धूम धाम से मनाई गई जाने क्या महत्व है इस जयंती का...

देशभर में 130 वी बाबा अंबेडकर जयंती धूम धाम से मनाई गई जाने क्या महत्व है इस जयंती का...


पूरे देश भर में इस जयंती को बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है।


हर साल इस जयंती के दिन लोगों को जागरूक कर इसका महत्व समझाया जाता है।

संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती आज के दिन मनाई जा रही है।बाबा अंबेडकर के मरणोपरांत 31 मार्च 1990 के दिन सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।यदि कहा जाएं कि बाबा साहब ने आजादी की लड़ाई के साथ-साथ भारत राष्ट्र के संविधान को बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।हर साल बाबा अंबेडकर की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।


बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था,इस साल उनकी 130वी जयंती मनाई जा रही है।इस दिन को भारतवर्ष में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, बाबा साहब ने देश में जाति प्रथा के साथ-साथ समाज में हो रहे कुव्यवस्था को खत्म करने में अपनी अहम भूमिका निभायी।

बाबा साहब का मानना था कि हर जाति के लोगों को अधिकार एक समान मिलना चाहिए और उन सभी में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो।बाबा साहब ने अपने जीवन काल में काफी आंदोलनों में हिस्सा लिया और एक बात वह एक दलित परिवार से थे जिसके कारण उन्होंने काफी यातनाओ का सामना भी किया और उन्होंने किसी भी कमजोर का साथ कभी नहीं छोड़ा जिसके चलते वह आज लोगों के दिलों में अभी तक जिंदा है,बाबा साहब को आज भी आदर सम्मान के साथ याद किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे