नागरिको की सेवा करना लॉकडाउन में पुलिस अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है,पढ़े पूरी खबर

पुलिस का दायित्व नागरिकों की सेवा करना......


लॉकडाउन में पुलिस अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है.....

जबलपुर:-मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा कोविड-19 प्रोटोकाल ड्यूटी पर तैनात है,उनका कहना है,इस महामारी से बचने के लिए आवश्यक है कि लोग बेवजह घरों से ना निकले,अपने घरों में सुरक्षित रहे उनका कहना है,पुलिस विभाग के लिए,कोविड-19 लॉकडाउन में ड्यूटी करना कोई बोझ नहीं है,बल्कि यह उनके लिए अपने दायित्व निभाने का अवसर है।जिसमें वह नागरिकों की सेवा करके अपने दायित्व निभा रहे हैं।उन्होंने कहा जो लोग आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं,उन्हें आने जाने दिया जा रहा है।शेष लोगों पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें समझाइश दी जा रही है। जिले में पतंजलि स्टोर्स खुले होने पर,उन्होंने कहा  पतंजलि द्वारा रिकॉर्डिंग की जा रही है और सभी प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।थाना प्रभारी नीरज वर्मा का कहना है।लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार ना करें और नागरिकों को भ्रमित ना करें।उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है।सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाह पर कोई ध्यान ना दें। यह संकट काल है।सभी को एक दूसरे का साथ देने की जरूरत है।उन्होंने बताया इंग्लैंड और इजराइल में वैक्सीनेशन का काम पूरा हो चुका है।इसीलिए वहां पर ज्यादा मरीज सामने नहीं आ रहे हैं।100 दिनों में भारत में भी वैक्सीनेशन का काम पूरा हो जाएगा और कोविड-19 के जो पेशेंट अचानक बढ़ने लगे हैं, उनके आंकड़ों में कमी आएगी।


        




Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे