अचानक फैक्ट्री के बायलर फटने से हुई 4 की मौत और 11 घायल,आखिर मामला क्या है जाने....

अचानक फैक्ट्री के बायलर फटने से हुई 4 की मौत और 11 घायल,आखिर मामला क्या है जाने....


गुजरात से कटिहार जिले में दुखद समाचार पहुंचा तो गांव में मचा कोहराम...

आखिर मामला क्या है जाने:-


गुजरात में राजकोट स्थित देवेस इंडस्ट्रीज का अचानक बायलर फटने से 4 मजदूरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा एवं 11 लोग उपचार हेतु गंभीर रूप से अस्पताल में ले जाया गया।जिसमे गंभीर रूप से 3 लोग अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।

गंभीर मजदूरों को फैक्ट्री के द्वारा राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सारे मजदूर बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड,दक्षिण सिमरिया व नक्कीपुर और खेरिया पंचायत से थे।


वही पंचायत के मुखिया के द्वारा बताया गया की हमारे गांव के 15 लोग देवेश इंडस्ट्रीज गुजरात में काम कर रहे थे।उपमुख्यमंत्री तारा किशोर से मिलकर गांव वालों ने गुहार लगाई कि मृतक शव को सरकार के द्वारा जल्द से जल्द लाने के इंतजाम कराए जाएं।


उप मुख्यमंत्री तारा किशोर के द्वारा ग्राम वासियों को यह आश्वासन दिया की सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा और अनुविभागीय दंडाधिकारी शंकर शरण ओमी को यह कहा मृतक के परिजन को मौजूदा योजनाओं  के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाए।


अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा मृतको की पहचान दयानंद महतो,श्रवण कुमार,बबलू कुमार और मुकेश कुमार के रूप में की गई। साथ ही यह भी बताया मृतकों के परिजनों की घर स्थिति बहुत ही खराब है,उन्हें खानपान की सामग्रियों की आर्थिक रूप से तत्काल जरूरत है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे