मध्य प्रदेश शासन के द्वारा लिया गया बड़ा फैसला कि अब लॉकडाउन निरंतर जारी रहेगा,आइए जाने

एमपी में इंदौर,उज्जैन,शाजापुर, बड़वानी,राजगढ़,विदिशा ज़िलों में 19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक निरंतर रहेगा लॉकडाउन..


बालाघाट,नरसिंहपुर,सिवनी और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक रहेगा लॉकडाउन।

Covid19 महामारी की रोकथाम के क्रम मेंबड़वानी,राजगढ़,विदिशा ज़िलों में(शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में )१९ अप्रेल सुबह ६ बजे तक निरंतर रहेगा लाक्डाउन।


बालाघाट,नरसिंहपुर,सिवनी जिलों(शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों)और जबलपुर शहर में १२ अप्रेल की रात से २२ अप्रेल की सुबह तक रहेगा लॉकडाऊन। 


इंदौर शहर,राऊ नगर,महू नगर,शाजापुर शहर  और उज्जैन शहर एवं उज्जैन जिले के सभी नगरों में १९ अप्रेल की सुबह ६ बजे तक निरंतर रहेगा लॉकडाऊन। 


मुख्यमंत्री की जिला आपदा प्रबंध समितियों के साथ १०अप्रैल को हुई वीडियो कॉन्फ़्रेन्स में जिला आपदा प्रबंध समितियों से विस्तृत चर्चा के बाद लिया गया फ़ैसला।


सम्बंधित जिला कलेक्टर/दंडाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा १४४ CrPC में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे