ATM से बिना डेबिट कार्ड अब पैसे निकाल सकते है,जानिए कैसे....पढ़ें पूरी खबर.......

ATM से बिना डेबिट कार्ड अब पैसे निकाल सकते है,जानिए कैसे....पढ़ें पूरी खबर.......

बहुत जल्द आप एटीएम से बिना डेबिट कार्ड से पैसे निकाल सकेंगे,जल्द ही आप PAYTM व goggle pay जैसी UPI एप के जरिये अपने ATM से पैसे निकाल सकेंगे।क्योकि NCR कॉर्पोरेशन जो ATM बनाती है उसने UPI के जरिये एक प्लेटफॉर्म पर इंटरऑपरेबल कॉर्डलेस CASH विड्रॉल ICCW का समाधान पेश किया है।


आप UPI एप के जरिये QR CODE स्कैन कर ATM पैसे निकाल सकेंगे,सिटी यूनियन बैंक ने NCR कार्पोरेशन से ATM स्टॉल करने की खास सुविधा को देने के लिए एग्रीमेंट किया।


जिसमें बैंक के द्वारा 1500 से ज्यादा एटीएम को अपग्रेड किया इस सुविधा के लिए एवं इसके अलावा कई जगहों पर इसको अपग्रेड करने का कार्य प्रारंभ है।


आप एक बार मे 5000 रु ही निकाल सकेंगे:-


प्रबंध निदेशक एन कामकोडी(सिटी यूनियन बैंक)के द्वारा बताया गया ICW के समाधान के लिए जो एनसीआर कारपोरेशन से एग्रीमेंट हुआ है उस पार्टनरशिप के अनुसार वर्तमान में जो ग्राहक हैं एवं उनकी आने वाली पीढ़ी भी सक्षम बनेगी।


इस सुविधा के अनुसार 5000 रुपए ही निकल सकेंगे आप शुरुआती समय के लिए जब आप क्यूआर कोड स्कैन करेगे तब नगद निकासी कर सकेंगे।


अब सुरक्षा के साथ आपको कार्ड स्वाइप करने की जरूरत नहीं होगी:-


यदि बात की जाए सुरक्षा की क्यूआर code की कॉपी नहीं बनाई जा सकती है इसमें ग्राहक बहुत ही सुरक्षित होंगे।ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए कार्ड ले जाने की जरूरत नही पड़ेगी,फायदे की बात की जाए तो कार्ड क्लोन की चिंता से मुक्त रहेंगे।


कुछ इस प्रकार से आप निकासी कर सकेंगे:-


•आपको अपने स्मार्ट फोन पे,गूगल पे,पेटीएम भीम,amazon इन सभी मे से कोई एक UPI एप डाउनलोड करें।


•सबसे पहले आप अपना बैंक एकाउंट को लिंक करे,फिर आपके ATM में दिखने वाले QR कोड को स्कैन करे।


•जब आपके स्मार्ट फोन पर स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाये तब आप प्रोसिस की बटन दबाये।


•उसके बाद आप अपना 4 से 6 अंक वाला UPI कोड बनाये।


•जब आप अपने UPI पिन को ATM में डालेंगे तब ही आप नगद राशि को प्राप्त कर सकेंगे।

eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।

9479681930,

9752009923,

9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे