आज मिली राहत पेट्रोल डीजल के दामों पर जाने वर्तमान में कितनी कीमत है,पढ़े पूरी खबर....

आज मिली राहत पेट्रोल डीजल के दामों पर जाने वर्तमान में कितनी कीमत है।

डीजल के दाम आज पांचवा दिन सरकारी कंपनी के गिरावट के द्वारा दर्ज किए जिसमें पेट्रोल के दामों पर 22 पैसे और डीजल के दामों पर 23 पैसे सस्ता हुआ।वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.56 एवं डीजल 80.87 प्रति लीटर है वहीं पर मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.98 व डीजल की कीमत 87.96 प्रति लीटर है।


कोलकाता में पेट्रोल 90.77 और डीजल का दाम 83.75 प्रति लीटर है, इसी तरह से देखा जाए चेन्नई में पेट्रोल का दाम 92.58 एवं डीजल 85.88 प्रति लीटर है।


सुबह 6:00 बजे प्रतिदिन डीजल एवं पेट्रोल के दाम तय किए जाते हैं कि कितना कम हुआ है कितना बड़ा है पेट्रोल और डीजल के दामों पर एक्साइज ड्यूटी एवं डीलर कमीशन जोड़ें और अन्य चीजें जोड़ें तो लगभग इनके दामों पर दोगुना अधिक बढ़ोतरी होती है।

इसी तरह से तेल कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल के दाम रोजाना तय करती हैं।


पेट्रोल पंप चलाने वाले डीलर खुद खुदरा मूल्य एवं उपभोक्ता के करो को एवं अपना स्वयं का मार्जन जोड़कर पेट्रोल बेचते हैं,पेट्रोल एवं डीजल के दामों पर यह कास्ट भी जुड़ती है।


नोट:-पेट्रोल एवं डीजल का मूल्य एसएमएस के जरिए जान सकते हैं,इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आपको अपने मोबाइल पर यह टाइप करना होगा RSP और अपने शहर का कोड लिख 9224992249 इस नंबर पर भेजना होगा, हर शहर का कोड अलग अलग होता है,उसे जानने के लिए आप आईओसीएल की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।


eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,
9752009923,
9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे