कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है पूरे देश में......….कैसे, जाननें के लिये पढ़े पूरी खबर.....

कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है पूरे देश में......…....


महाराष्ट्र,कर्नाटक,मध्य प्रदेश, पंजाब,केरल छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु जिसमें कोरोना संक्रमण के 84 फ़ीसदी मामले इन राज्यों से ज्यादा आ रहे हैं।


कोरोना संक्रमित ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 94.32 फीसदी घटकर हुई।

कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले महाराष्ट्र में 47 व्यक्ति गिरफ्तार हुए:-


जबकि पूरे देश भर होली का त्यौहार कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार मनाया गया इसी बीच महाराष्ट्र के एक रिसोर्ट में कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ छापामारी कार्यवाही में 47 को गिरफ्तार किया गया।


कोरोना टीके की मंजूरी बहुत जल्द रूस में मिलेगी:-


रूस सरकार कुछ ही हफ्तों में आपात इस्तेमाल  की मंजूरी दे देगी डॉ रेड्डीज लेवोरेटेरीज को बड़ी उम्मीद है।


76 मामले कोविड-19 के ताज होटल में मिले:-


ताज होटल जो कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर स्थित है जिसमें होटल के कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं उस होटल में संक्रमित 76 मामले सामने आए हैं होटल को सेनीटाइजर कर सील कर दिया गया है।


महाराष्ट्र से सटे हुए मध्य प्रदेश के कुछ रास्ते बंद कर दिए गए हैं:-


महाराष्ट्र सटे हुए मध्य प्रदेश के जिला बड़वानी के प्रशासन ने रास्ते बंद कर दिए,आवागमन के लिए दो मुख्य मार्ग रहेंगे,बढ़ते हुए कोरोना के मामले महाराष्ट्र में उसे देखकर यह फैसला लिया गया।


इंसानों पर फैला है कोविड जानवरों से:-


इंसानों पर जानवरों से कोरोना संक्रमण को फैलने की आशंका W.H.O.के द्वारा बताई गई है जिसमें चीन में जाकर जांच करने वाली टीम ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा वायरस लैब से फैलने की संभावना कम है।


कोरोना पॉजिटिव पाकिस्तान के राष्ट्रपति हुए:-


पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कुछ दिन पहले वैक्सीन की पहली खुराक ली थी,1अप्रैल से पाकिस्तान के कई शहरों में लॉक डाउन लग सकता है।


कोरोना की नई लहर आने की चेतावनी ईरान में है:-


तेजी से फैल रहा कोविड संक्रमण इरान में, जिसको देखते हुए ईरान की सरकार ने महामारी कि नई लहर आने की चेतावनी दी है।


लॉक डाउन की ब्रिटेन ने दी ढील:-


देखा जाए ब्रिटेन सरकार ने आमनागरिको को बाहर घूमने की छुट दी है और यह भी कहा कि पार्क में 6 लोग से ज्यादा अधिक व्यक्ति एकत्रित ना हो।

eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,
9752009923,
9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे