अधारताल में नकली मसाला फैक्ट्री में क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की दबिश,नकली मसाले जप्त,जानें कैसे.......

अधारताल में नकली मसाला फैक्ट्री में क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की दबिश,नकली मसाले जप्त।


पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटा उत्पन्न करने वाले मिलावटखोरों,सूदखोरों, भूमाफिया को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

जबलपुर मिलावटखोरो के ऊपर लगातार ताबड़तोड़ हो रही कार्यवाही जारी है।जहाँ मिलावटखोर थोड़े से मुनाफे के लिए आम जनमानस की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है।वही ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ जबलपूर पुलिस व खाद्य विभाग की टीम लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।

इसी क्रम में अधारताल थानातंर्गत क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की टीम ने नकली मसाला फैक्ट्री में दबिश देते हुए लाखो के नकली मसाले सहित नकली खाद्यान तेल जब्त किया।

जानकारी अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि भालुमल मार्केट में शैलेश जैन व उसका पार्टनर मुकेश जगवानी नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रहे है।सूचना पर तत्काल कार्यवाही को लेकर क्राइम ब्रांच,अधारताल थाना पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी।दबिश के दौरान किराये के फ्लैट में एक कमरे में मशीनों से मिलावटी नकली जीरा,मिलावटी खाद्यान्न तेल सहित अन्य कई नकली मसाले बनाये जा रहे थे।जिन्हें टीम द्वारा तत्काल जब्त करते हुए कार्यवाही की।

अमरीश दुबे खाद्यान सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शैलेष जैन और उसका पार्टनर कृष्णा ग्रह उद्योग के नाम से मिलावटखोरी फैक्ट्री संचालित कर रहे थे।मौके पर मिलावटी जीरा,सहित मिलावटी तेल व अन्य मासाले पाए गए है जिन्हें कृष्णा ग्रह के नाम से पैक कर बाजारों में सप्लाई किया जाता था।वही कार्यवाही करते हुए लाखो का नकली सामग्री जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


मिलावटी मसाले की फैक्ट्री का पर्दा पास करने में थाना आधारताल के उप निरीक्षक अनिल कुमार, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राम सनेह शर्मा,आरक्षक अजय सोनकर,अजीत पटेल,सत्यसेन यादव, बलजीत सिंह,अनिल शर्मा,राजेश केवट, हरिशंकर गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।


जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने  टीम की सराहनीय भूमिका को देखते हुए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।


eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,

9752009923,

9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे