राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन किया गया, जानें कैसे.....

विगत1माह से चल रहे 32 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन किया पुलिस अधीक्षक जबलपुर।

                    

भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा निर्देशित‘‘32वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह‘‘दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक मनाया जाना था।


जिसकी थीम‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘थी।पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर भगवत सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा की उपस्थिति में दिनांक18.0.21को 32 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का शुभांरभ ट्रैफिक डाटा सेंटर भवन गोरखपुर में किया गया था।

‘‘32 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह‘‘का समापन आज दिनाॅक17.02.21 को शाम 4 बजे पाटन बाईपास जबलपुर स्थित पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मुख्य अतिथि में किया गया।

                    
इस अवसर पर पावर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण गोपाल खांडेल एवं यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी तथा विभिन्न एन.जी.ओ.उपस्थित थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय अग्रवाल द्वारा जबलपुर जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम,यातायात सुधार के लिए पुलिस द्वारा किये गये कार्य एवं विगत एक माह में सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत किए गए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम,रैली,नुक्कड़ नाटक, यातायात नियमों के प्रचार प्रसार, स्कूलों में यातायात संबंधी प्रतियोगिता के बारे में बताया गया।  

समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि सभी को यातायात नियमों को आत्मसात करने की आवश्यकता है इसकी शुरूआत हमे अपने घर से करनी होगी।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विगत1माह में विभिन्न माध्यमों से जबलपुर संस्कारधानी वासियों को ट्राफिक नियमों कें प्रति जागरूक करने का पूरा प्रयास किया गया है,यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।


यातायात जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभिन्न एन.जी.ओ.संगठन, युवा ट्रैफिक फोर्स,विजन जबलपुर, जनाक्रोश,रोटरी क्लब एवं विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें।

इसी प्रकार से पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पावर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक के द्वारा 32 वां राष्ट्रीय सुरक्षा सड़क माह के समापन के बाद वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें पुलिस एवं पावरग्रिड के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।



eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,

975200992,

9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे