National Security:LOC के पास फिर दिखी संदिग्ध ड्रोन गतिविधि,सीमा पर निगरानी और कड़ी

LOC के पास फिर दिखी संदिग्ध ड्रोन गतिविधि,सीमा पर निगरानी और कड़ी

नई दिल्ली|16 जनवरी 2026

भारत-पाक सीमा की लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के नजदीकी इलाकों में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की सूचना सामने आई है।घटना के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और निगरानी को और मजबूत किया गया है।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार,ड्रोन की गतिविधि सीमावर्ती इलाके में रात के समय देखी गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल रडार सिस्टम और तकनीकी निगरानी उपकरणों के माध्यम से ड्रोन की लोकेशन और मूवमेंट को ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू की।

फिलहाल किसी तरह के नुकसान या घुसपैठ की पुष्टि नहीं हुई है,लेकिन एहतियातन सीमा क्षेत्र में पैट्रोलिंग और चौकसी बढ़ा दी गई है।सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि ड्रोन किस दिशा से आया और इसका उद्देश्य क्या था।

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के वर्षों में सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन गतिविधियों की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसे सुरक्षा के लिहाज से गंभीरता से लिया जाना जरूरी है। ऐसे मामलों में समय पर पहचान और प्रतिक्रिया किसी भी संभावित खतरे को टालने में अहम भूमिका निभाती है।

सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी तरह की असामान्य या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे,तो तुरंत संबंधित सुरक्षा बलों को इसकी सूचना दें।

फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे