Jabalpur Crime News:जबलपुर में मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा

जबलपुर में मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा

क्राइम ब्रांच और गढ़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, पति-पत्नी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर|16 जनवरी 2026

जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और गढ़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 किलो 267 ग्राम गांजा जब्त किया है,जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं जोन-2 के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम को सफलता मिली। थाना प्रभारी गढ़ा के अनुसार, 16 जनवरी को क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड्डा दादा ग्राउंड क्षेत्र में तीन लोग संदिग्ध अवस्था में पिट्ठू बैग लेकर खड़े हैं।

सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और गढ़ा थाना पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। घेराबंदी कर पकड़े गए तीनों संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके बैग से अलग-अलग प्लास्टिक की बोरियों में रखा गया अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान रविकांत जाटव (20 वर्ष), सिद्धांत बर्मन (21 वर्ष) और वंशिका बर्मन (20 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सिद्धांत बर्मन और वंशिका बर्मन पति-पत्नी हैं। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी रविकांत जाटव पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई किन लोगों को की जानी थी।

इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच एवं गढ़ा थाना पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे