वन भूमि की सुरक्षा:जबलपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को बल...
जबलपुर के वन विभाग ने शहरी सीमा से लगे वन क्षेत्रों में बढ़ते कब्जे और अतिक्रमण को लेकर एक विशेष अभियान शुरू किया है।इस अभियान को वन मंडल कार्यालय ने नाम दिया है ‘सीमा सुरक्षा’,वन मंडल अधिकारी ऋषि मिश्र ने बताया कि 14 से 22 जून तक वन सीमा सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान वन भूमि में किए गए अतिक्रमणों को सख्ती के साथ हटाया जाएगा।अतिक्रमण हटाओ अभियान में बड़ी कार्रवाई
अभियान के पहले ही दिन बरगी में बड़ी कार्रवाई की गई,जिसमें अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।वन परिक्षेत्र बरगी में लगभग 10 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।जमीन को सीपीटी खुदवाकर सुरक्षित किया गया और अतिक्रमण में उपयोग किए गए तार फेंसिंग एवं बल्लियों को जप्त किया गया।
वन विभाग की सख्ती
वन विभाग की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है,वन मंडल अधिकारी ऋषि मिश्र ने कहा कि वन भूमि की सुरक्षा के लिए विभाग सख्त है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
अभियान के उद्देश्य
वन विभाग का यह अभियान वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने और उसकी सुरक्षा के लिए शुरू किया गया है।इस अभियान के तहत वन भूमि की पहचान और सुरक्षा के लिए सीपीटी खुदवाकर मार्किंग की जाएगी।