जबलपुर की जाने कोरोना संबंधित जानकारी....

कोरोना से स्वस्थ होने पर 25 व्यक्ति डिस्चार्ज।


आज मिले 43 कोरोना संक्रमित।

जबलपुर-कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 9 जनवरी को 25 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली1हजार 627 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 43 नये मरीज सामने आये हैं।आज डिस्चार्ज हुये 25 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार162 हो गई है और रिकवरी रेट 95.61 प्रतिशत हो गया है।कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 43 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 858 हो गई है।पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 244 ही है।जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 452 हो गये हैं।कोरोना टेस्ट हेतु आज1हजार 323 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।
रविवार 9 जनवरी की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट की जानकारी से कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अवगत कराया।ब्रीफिंग में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता के तौर पर प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी भी दी।

उन्होंने बताया कि जबलपुर जिले में बर्ड फ्लू का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है।कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के निवासियों से किसी भी तरह की चिंता न करने तथा अफवाहों से भ्रमित न होने का अनुरोध भी किया है।

eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा
नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,9752009923

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे