भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट जारी;आज इसकी संख्‍या 2.83 लाख हुई।

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट जारी;आज इसकी संख्‍या 2.83 लाख हुई।



पिछले 11 दिनों से लगातार प्रतिदिन 30,000 से कम नये मामले सामने आए।


पिछले 12 दिनों से प्रतिदिन मृत्‍यु के 400 से कम मामले सामने आए।

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में लगातार कमी हो रही है। आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,83,849 रही।अब तक के कुल संक्रमित मामलों की तुलना में मौजूदा संक्रमित मामले घटकर 2.80 प्रतिशत रह गए हैं।

    

पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 5,391 की कमी हुई।
 


पिछले लगभग एक महीने (27 दिन) से प्रतिदिन जितने नये मामले सामने आए हैं, उनकी तुलना में अधिक संख्‍या में प्रतिदिन कोविड-19 से संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में केवल 24,712 व्‍यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस अवधि के दौरान, 29,791 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्‍वस्‍थ किया गया, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में कमी हुई।


भारत में पिछले 11 दिनों से लगातार प्रतिदिन 30,000 से कम नये मामले सामने आए हैं।


अब तक लगभग 97 लाख (96,93,173) कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए। इस प्रकार संक्रमण से मुक्‍त होने की दर बढ़कर 95.75 प्रतिशत हो गई है।
     

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 संक्रमण से मुक्‍त होकर स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों का 79.56 प्रतिशत हिस्‍सा केन्द्रित है।
     

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 7,620 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्‍वस्‍थ किया गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में 4,808 मरीजों को और पश्चिम बंगाल में 2,153 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।


10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के 76.48 प्रतिशत नये मामले सामने आए हैं।


केरल में प्रतिदिन कोविड-19 के सर्वाधिक 6,169 नये मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में क्रमश:3913और 1,628 नये मामले सामने आए।


पिछले 24 घंटों में मृत्‍यु के 312 मामले सामने आए।


10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में मृत्‍यु के 79.81प्रतिशत नये मामले सामने आए।


महाराष्‍ट्र में अधिकतम (93) मामले सामने आए। इसके बाद पश्चिम बंगाल और केरल में प्रतिदिन मृत्‍यु के क्रमश: 34 और 22 मामले सामने आए।

भारत में प्रतिदिन मृत्‍यु की संख्‍या में निरंतर गिरावट हो रही है।पिछले 12 दिनों में प्रतिदिन मृत्‍यु के 400 से कम मामले दर्ज किए गए हैं।   


eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।9479681930,9752009923



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे