रेरा में प्रभारी अध्यक्ष दिनेश कुमार नायक ने दिलाई सुशासन की शपथ।

रेरा में प्रभारी अध्यक्ष दिनेश कुमार नायक ने दिलाई सुशासन की शपथ।


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडो के महत्व को प्रतिपादित करने के उदे्श्य से उनके जन्मदिवस के एक दिन पूर्व आज म.प्र. भू- संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के प्रभारी अध्यक्ष तथा सदस्य न्यायिक दिनेश कुमार नायक ने प्राधिकरण में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए‘’सुशासन दिवस’’के अवसर पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। इस मौके पर श्री नायक ने कहा कि सुशासन में आपके व्यक्तित्व और व्यवहार की अहम भूमिका है। सचिव/मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिलीप कुमार कापसे ने कहा कि आपकी कार्यप्रणाली महत्वपूर्ण है।इसमें आपकी शालीनता का बहुत महत्व है।


इस अवसर पर न्यायनिर्णायक अधिकारी विनोद कुमार दुबे,जनसूचना सलाहकार सैयद ताहिर अली,निष्पादन अधिकारी डी.एन. शुक्ला,विधिक सलाहकार राजीव कृष्ण जोशी एवं जगत मोहन चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,9752009923


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे