हादसों का दिन बगदरी घाटी में बस के पलटने से बस के नीचे दबने के कारण 4 की अकाल मृत्यु।जानें कैसे..........

हादसों का दिन बगदरी घाटी में बस के पलटने से बस के नीचे दबने के कारण 4 की अकाल मृत्यु।



थाना पाटन अंतर्गत बगदरी घाटी में बस के पलटने से बस के नीचे दबने के कारण 4 की अकाल मृत्यु,बस मे सवार 19 घायल,पुलिस अधीक्षक जबलपुर पहुंचे मौके पर।


आज दिनाॅक 24-12-2020 को प्रातः11 बजे बगदरी घाटी में बस पलटने की सूचना पर थाना प्रभारी पाटन आसिफ इबकाल,थाना प्रभारी बेलखेड़ा सुजीत श्रीवास्तव,एसडीओपी पाटन  देवी सिंह हमराह स्टाफ को लेकर तत्काल पहुंचे बस में सवार घायलों को स्थानीयजनों की मदद से तत्काल उपचार हेतु शासकीय पाटन अस्पताल भिजवाया गया बस के पलटने से बस के नीचे दबने के कारण 4 लोगों की मृत्यु हो गयी थी।

घटित हुई घटना से की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंचे।


पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि बस क्रमांक एमपी 18 पी 0435 शहपुरा भिटौनी से दिनाॅक 21-12-2020 को रोमिल जैन निवासी शहपुरा की बारात लेकर इंदौर गयी थी।तथा दिनाॅक 23-12-2020 को रात 11 बजे इंद्रौर से बरातियों को लेकर वापस शहपुरा आ रही थी।जो आज दिनाॅक 24-12-2020 को सुबह 11 बजे बगदरी मोड़ पर रोड किनारे पलट गयी,जिससे बस मे सवार19 महिला पुरूष, बच्चे सपना जैन उम्र 50 वर्ष,आयुषी सिंघई,उम्र 23 वर्ष,देवेन्द्र पटेल उम्र 35 वर्ष,लीलाधर पटेल उम्र 32 वर्ष,भागचंद पटेल उम्र 42 वर्ष, कान्हा उम्र 40 वर्ष,दौलतराम उम्र 53 वर्ष मालती जैन उम्र 70 वर्ष,निधि जैन उम्र 29 वर्ष,अमन जैन उम्र 23 वर्ष,हार्दिक जैन उम्र 5 वर्ष,हर्षित जैन उम्र 21 वर्ष,अभिषेक जैन उम्र 30 वर्ष, रिशना उम्र10 वर्ष धमेन्द्र उम्र 35 वर्ष ,अर्जुन 35 वर्ष तथा 3अन्य घायल हो गये  वहीं बस के पलटने से बस के नीचे दबने के कारण फूलरानी पति रामचरण पटेल उम्र 62 वर्ष निवासी महुआखेडा थाना सुरखी जिला सागर, रूपलाल पिता वृंदावन उर्फ डेलन विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी जैतगढ थाना तारादेही जिला दमोह तथा दो 35 एवं 40 वर्षिय अज्ञात व्यक्तियो की मृत्यु हो गयी।



बस के पलटने के पूर्व बुलेरो क्रमांक एमपी 04 बीए 0511 भी घटना स्थल के पास तेन्दुखेड़ा से आते समय बगदरी घाटी में पलट गयी थी,बुलेरो में सवार,फूलरानी पटेल जो उपचार के लिये जबलपुर आ रही थी।रोड किनारे बैठी हुई थी, जिस कारण कुछ लोग मोटर सायकिल सवार रूक गये थे।तभी उपरोक्त बस तेन्दुखेडा की ओर से आयी,और छोटा घुमाव होने के कारण अनियंत्रित होकर रोड से उतरकर पलट गयी, जिससे आसपास खडी 3मोंटर सायकिलें एमपी 20 एमएफ 0326 ,एमपी 20 के एफ 8973 एवं एमपी 20 एनक्यू 4532 तथा आसपास खड़े लोग दब गये।



पूर्व से मौके पर उपस्थित अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।जिसमें मुख्य रूप से रोड इंजीनियरिंग की कमी सामने आयी हैं।क्योंकि बगदरी घाटी पर छोटा घुमाव एवं ढाल है।जिस कारण तेंदूखेड़ा की ओर से आते समय छोटा घुमाव एवं ढाल होने के कारण अक्सर वाहन पलट जाते है।बगदरी घाटी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु संकेतक लगाने हेतु आदेशित किया गया है,तथा निर्देशों के तहत रोड इंजीनियरिंग के सम्बंध में एन.एच.ए.आई.को पत्राचार किया जा रहा है।

eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा



नोट:eaglenews24x7न्यूज के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।9479681930,9752009923



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे