नकली घी बिक रहा था।शुद्ध घी के दाम पर आखिर मामला क्या है?जाननें के लिये पढ़े पूरी खबर..........….

नकली घी बिक रहा था।शुद्ध घी के दाम पर आखिर मामला क्या है?जाननें के लिये पढ़े पूरी खबर..........….


बहुत समय से बेच रहा था,नकली घी को शुद्ध घी बताकर कर।


कितनो ने खाया होगा ?


कितने पड़े होगें बीमार ?


वो यह जानता नहीं था,कि ऊपर वाले के घर मे देर है,पर अंधेर नही।


मामला क्या था जानें:-


गलत तरीके से वनस्पति घी और सोयाबीन तेल एवं घी के एसेंस को मिला कर तैयार किया जा रहा था,नकली शुद्ध घी।



पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को राशन एवं यूरिया की काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों,अवैध शराब एवं मादक पदार्थ एवं नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर पुलिस तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम के द्वारा दबिश देते हुये भूकम्प कालोनी महावीर नगर निवासी विजय गुप्ता को बाजार में आमजन को नकली शुद्ध देशी घी बेचते हुये रंगे हाथ पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 20-12-2020 को क्राइम ब्रांच को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली।


सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

सूचना पर उपस्थित सारिका दीक्षित(खाद्य सुरक्षा अधिकारी)क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा भूकम्प कालोनी स्थित विजय कुमार गुप्ता के घर पर दबिश दी। 


आरोपी विजय कुमार गुप्ता पिता स्व. मिश्रीलाल गुप्ता उम्र 36 वर्ष को सूचना से अवगत कराते हुये घर की तलाशी ली गयी।जिसमें एक कमरे में  एक एल्यूमीनियम के बड़े गंज में लगभग 20 किलो तथा 20 पन्नियों में घी पैक किया हुआ रखा हुआ था।जिसकी कीमत लगभग 11 हजार 200 रूपये एवं 2 चादर की टीन वाले पीपे और एक नंदी ब्रांड घी फ्लेवरिंग एजिन्ट की बाॅटल 500 एमएल खुली मिली।एक तराजू,4 बांट 1 किलो ,आधा किलो, 200 ग्राम एवं 50 ग्राम वाले एवं 1 गैस भट्टी मिली।


जब आरोपी विजय गुप्ता से पूछताछ की गई तो आरोपी के द्वारा एक गंजे मे सोयाबीन तेल और डालडा वनस्पति घी एवं देशी घी का एसेंस मिलाकर गैस भट्टी में गर्म कर मिक्सर से मिक्स कर। देशी घी बनाना स्वीकार किया गया एवं पाॅलीथीन के पैकिट को पैक कर फुटकर में बेचना भी स्वीकार किया गया। आरोपी विजय गुप्ता के घर से तैयार किया हुआ शुद्ध घी,एसैंस,गैस भट्टी, आदि जप्त कर। आरोपी विजय गुप्ता को अभिरक्षा मे लेकर थाना संजीवनी नगर में लाया गया।

                  

प्रथम दृष्टया से देखा जाये कि विजय गुप्ता के द्वारा अपने निवास स्थान पर सोयाबीन तेल से वनस्पति घी को एसेंस का प्रयोग कर देशी घी के नाम पर कृत्रिम घी तैयार किया जाता था। वह उसको विक्रय कर आमजनों के साथ धोखाधड़ी कर अवैध लाभ अर्जित किया। आरोपी विजय गुप्ता के विरूद्ध थाना संजीवनी नगर में अप.क्र.424/2020 धारा 420,272 भादवि एवं,खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा  .51,52,26 (2)(प्प्) का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।


सराहनीय भूमिका रही।


नकली शुद्ध घी को तैयार करने वाले आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चौहान,खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दीक्षित , क्राईम बांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, अजय लोधी एवं थाना संजीवनी नगर के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र जोशी आरक्षक अजय, राहुल की सराहनीय भूमिका रही।



eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।9479681930,9752009923




Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे