खुलेआम हो रहा है यातायात के नियमों का उलघंन।जानें कैसे....

खुलेआम हो रहा है यातायात के नियमों का  उलघंन।


यातायात पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है जन जागरूक अभियान।


(1)बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन न चलाये।


(2)दुपहिया एवं चार पहिया वाहन को चलाते समय लापरवाही दिखाते हुए मोबाईल पर बात करना।


(3)गाड़ी की नंबर प्लेट पर ठीक तरह से नंबर लिखे हो।


यातायात पुलिस ने आमनागरिको को जागरूक करने के लिये जन जागरूक अभियान चलाया।कि आमनागरिक सुरक्षित रहे।यातायात के नियमों का ठीक तरह से पालन करें।

इन सबके बाद भी उड़ाई जा रही है,यातायात के नियमों की धज्जियां।

ऐसा ही एक मामला आज दिनांक 21/12/2020 को माँ नर्मदा मेडिकल स्टोर से लेकर सिविक सेंटर चौपाटी तक गलत तरीके से सुबह से लेकर रात तक चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहनों की होती है पार्किंग।


इतनी चालानी कार्यवाही के वाबजूद भी आमनागरिक कर रहें है यातायात के नियमों का उलंघन।


यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य है आमनागरिको से की वो यातायात के नियमों का ठीक तरीके से पालन करें और सुरक्षित रहें।



eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।9479681930,9752009923




Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे