पूरा प्रदेश बालक प्रहलाद के परिवार के साथ खड़ा है - मुख्यमंत्री चौहान


भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी जिले के सैतपुरा ग्राम में बोरवेल में फंसे बालक प्रहलाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दु:खी परिवार को सांत्वना दी है तथा कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। सरकार की ओर से परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उनके खेत में नया बोर करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बालक प्रहलाद को बचाने के लिए हमारी सेना, एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ. ने 90 घंटे तक अथक परिश्रम किया परन्तु हम बालक को नहीं बचा पाए। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने खेत में कोई भी बोर खुला न छोड़ें। इस तरह की थोड़ी सी लापरवाही से पहले भी कई मासूमों की जान जा चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे