शिवराज के बंगले में नये सिरे से बनेगा आधुनिक आफिस


भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में तीसरी बार परिवर्तन होने जा रहा है । पहले शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री रहते वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री निवास और अपने कार्यालय पर काफी परिवर्तन करते हुए बड़ी धनराशि खर्च की । दिसंबर 2018 में जब कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने भी मुख्यमंत्री निवास और कार्यालय में 4 महीने तक निर्माण कार्य चलवा कर आमूलचूल परिवर्तन कराएं , अब मार्च 2020 से शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता संभाल ली है तो वे दीपावली के पहले अपने बंगले में स्थित सीएम कार्यालय में वास्तुविदों की सलाह पर बड़े परिवर्तन करने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री निवास में 3 वर्षों में यह तीसरी बार होने जा रहे परिवर्तन स्पष्ट करते हैं कि मुख्यमंत्रियों का मितव्ययिता का नारा केवल दूसरों के लिए होता है,खुद के लिए नहीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राजधानी में श्यामला हिल्स पर बड़ी झील किनारे बने सरकारी बंगले में नये सिरे से आधुनिक आफिस बनेगा। इसके लिये लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है और ख्यात आर्किटेक्टों की चयन स्पर्धा हेतु एक्सप्रेशन आफ इन्ट्रेस्ट जारी कर दिया है तथा 10 नवम्बर 2020 तक अपनी विलिंगनेस जमा करने की तारीख निर्धारित की गई है। दिलचस्प बात यह है कि पिछली कमलनाथ सरकार में भी इस आधुनिक आफिस को बनाने का प्रस्ताव आया था। उस समय यह आफिस बंगले के अंदर बने हॉल के समीप नर्सरी वाली जगह पर बनना था। परन्तु बाद में इसे स्वीकृति नहीं मिली।चूंकि वर्तमान में सीएम बंगले में आधुनिक आफिस की जरुरत है, इसलिये एक बार फिर यह प्रस्ताव आ गया है। इस बार यह बहुमंजिला आफिस बंगले के हाल के पास एल शेप में बने पुराने छोटे-छोटे कार्यालयों को तोडक़र बनाया जायेगा तथा नर्सरी वाली जगह को यथावत रहने दिया जायेगा जिससे हरियाली बने रहे। यह आफिस बहुमंजिला होगा। इसमें सीएम अपने निवास स्थल से सीधे पास में ही बने इस आफिस में प्रवेश कर सकेंगे।

ये रहेंगी विशेषतायें :
ग्राउण्ड फ्लोर में का कक्ष होगा तथा 300 व्यक्तियों वाला विजिटर्स वेटिंग रुम होगा। पांच व्यक्तियों के बैठने वाली पब्लिक डेस्क होगी तथा 50 व्यक्तियों की बैठक क्षमता वाला वीडियो कान्फ्रेन्स रुम भी होगा। एसपी सुरक्षा के अलावा वीआईपी वेटिंग रुम भी बनेगा। तीस व्यक्तियों की क्षमता वाली केंटीन भी होगी। फर्स्ट फ्लोर पर भी सीएम का पर्सनल कक्ष, केबिन एन्टी रुम होगा। 14 व्यक्तियों की क्षमता वाला वीआईपी लाउंज होगा एवं मिनी कान्फ्रेन्स हाल भी रहेगा। दोनों तलों पर शौचालयों की भी निर्माण होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे