कैट व्यापारियों को ई-कॉमर्स पोर्टल पर लायेगी कैट ने भारत ई-मार्केट का लोगो लॉंच किया


ग्वालियर| कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर के सभी छोटे मझले और बडे व्यापारियों को ई-कॉमर्स पोर्टल पर लाने के लिये कार्य प्रारंभ करेगी। यह निर्णय कैट की जिला पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। उल्लेखनीय है कि महत्वाकांक्षी ई-कॉमर्स भारत ई-मार्केट का लोगो (प्रतीक चिन्ह) लॉन्च हो चुका है और दिसम्बर तक यह पोर्टल मार्केट में आ जायेगा। इसके लिये व्यापारियों का डेटा तैयार किया जा रहा है और कैट का कन्ट्रोलरूम उन्हें ई-कॉमर्स पर लाने के लिये कार्य करेगा। कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन ने बताया कि ग्वालियर के लगभग 10 हजार लोगों का डेटा हम तैयार कर रहे हैं जिनमें छोटे, मझले और बडे व्यापारी शामिल हैं। साथ ही जो व्यापारी उपभोक्ता हैं व अन्य संस्थाऐं उपभोक्ता हैं उन्हें भी भारत ई-मार्केट से जोडा जायेगा। कैट जिला पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उन्होंने सभी व्यापारियों को इससे जुडने का आव्हान किया।
भारत ई-मार्केट की विशेषता है कि इसमें किसी भी प्रकार की दुकान बनाने के लिये पैसा नहीं लिया जोयगा। साथ ही जो व्यापारी इसके माध्यम से जुडकर कारोबार करेंगे, उनसे किसी प्रकार का कोई भी कमीशन नहीं लिया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि इसमें ट्रान्सपोटर्स ऑल इंडिया एफएमसीजी डिस्टीव्यूटर एसोसियेशन, इंडिया सेल्यूलर एण्ड इलेक्ट्रोनिक एसोसियेशन, मास्टर कार्ड, एमवे टेली, एचडीएफसी बैंक, श्रीराम ग्रुप पेमेन्ट गेटवे कंपनी रेजर पे सहित अन्य कार्पोरेट कंपनी भारत ई-मार्केट के साथ जुडी हैं। उन्होंने सभी व्यापारियों से बिना खच बिना कमीशन भारत ई-मार्केट पोर्टल पर आने के लिये कैट के पदाधिकारियों से संपर्क करने का आग्रह किया है। कैट जिला पदाधिकारियों की बैठक में उपाध्यक्ष विवेक जैन, विकास हरलालका, संजय कटठल, गोपाल जसयवाल, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, कोषाध्यक्ष जे.सी.गोयल, जनसंपर्क अधिकारी नीरज चौरसिया, राम कुमार गोयल, उदित चतुर्वेदी, जयसंचेती आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे