विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम संपन्न


जबलपुर, उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री संजय यादव, मुख्य संरक्षक एवं कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के मार्गदर्शन में आज मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष विधिक सेवा दिवस 09 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 इसी दिन लागू किया गया था। इसी अधिनियम के अंतर्गत देश भर में विधिक सेवा संस्थानों का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत विशेष रूप से समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये विभिन्न विधिक सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

उक्त अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक विधिक सेवा संबंधी संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विगत वर्ष में आयोजित गतिविधियों एवं प्राप्त परिणामों पर चर्चा की गई एवं आगामी वर्ष में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों एवं समाज के हर कोने में प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक विधिक सेवा योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के अधिक प्रभावी एवं सफल रूप से क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई।

उक्त कार्यक्रम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, अतिरिक्त सचिव श्री डी.के.सिंह, उपसचिव श्री अरविन्द श्रीवास्तव, विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान एवं श्री जीतेन्द्र मोहन धुर्वे तथा समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे