कलेक्टर ने किया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बनाये गये हेल्प डेस्क का निरीक्षण


जबलपुर, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज मेडीकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी में कोरोना मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिये स्थापित किये गये हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों एवं रेडक्रॉस के स्वयं सेवकों द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुये उनका उत्साह वर्धन किया तथा हेल्प डेस्क को और सृदृढ़ बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने हेल्प डेस्क की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी भी ली तथा कोरोना मरीजों की उनके परिजनों से बात कराने वीडियो कॉलिंग की व्यवस्था को निरंतर जारी रखते के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड वार्ड की गतिविधियों के सीसीटीव्ही कैमरों से लाइव प्रसारण को भी देखा। इस अवसर पर उनके साथ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार भी मौजूद थे।

ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक का भी किया अवलोकन :

हेल्प डेस्क के निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्री शर्मा ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रांगण में लगाये गये ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक का भी अवलोकन किया। हॉल ही में स्थापित किये गये स्टोरेज टैंक से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन आपूर्ति में सुगमता होगी। इस अवसर पर बताया गया कि ऑक्सीजन टैंक में आक्सीजन का भण्डारण जल्दी ही शुरू किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे