आईटम जैसे आपत्तिजनक शब्द पर हो कमलनाथ पर कठोर कार्रवाईः विजया रहाटकर


नईदिल्ली-भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी को लेकर कहे गए आपत्तिजनक शब्द पर भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की है। भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती विजया रहाटकर ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा एक महिला मंत्री के लिए कहे गए आपत्तिजनक शब्द से संपूर्ण नारी जाति का अपमान हुआ है। इसके लिए कमलनाथ पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती विजया रहाटकर ने कहा है कि कमलनाथ ने उपचुनाव के लिए डबरा में सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस की कई महिला नेत्रियां भी सभा में मंच पर उपस्थित थीं, लेकिन कमलनाथ ने सभा में मंत्री इमरती देवी को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो कि उचित नहीं थी। टिप्पणी करने के बाद उन्हें इमरती देवी से माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें इस टिप्पणी का कोई अफसोस नहीं है। मंत्री इमरती देवी महिला होने के साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग से भी आती हैं। कमलनाथ कई संवैधानिक पदों पर रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है। उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आगे से कोई भी संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति या कोई जिम्मेदार व्यक्ति किसी महिला पर इस तरह की टिप्पणी करने के बारे में सोचे। इस दौरान दिल्ली की विभिन्न पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे