रोको-टोको अभियान : 618 व्यक्तियों से वसूला गया 69 हजार 215 रुपये का जुर्माना


जबलपुर, कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 618 व्यक्तियों से 69 हजार 215 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें पुलिस द्वारा 540 व्यक्तियों से 55 हजार 900 रूपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 9 व्यक्तियों से 4 हजार 655 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 10 व्यक्तियों से 1000 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 5000 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये,एसडीएम पाटन द्वारा 12 व्यक्तियों से 1200 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 2 व्यक्तियों से 400 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये , नगर पालिका सीहोरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1550 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । जिले में रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन के मामलों में अभी तक सात एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं और 36 दुकानों को सील किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे