राजा रघुराज सिंह स्टेडियम का होगा कायाकल्प


बिलासपुर । शहर के ह्रदय स्थल में स्थित सबसे पुराने राजा रघुराज सिंह स्टेडियम का कायाकल्प होने जा रहा है। कलेक्टर एवं फिज़िकल कल्चर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.सारांश मित्तर और फिज़िकल कल्चर सोसायटी के सचिव निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय आज सुबह राजा रघुराज सिंह स्टेडियम पहुंचे। जहाँ उन्होंने पूरे स्टेडियम का मुआयना कर निगम अधिकारियों को आवश्यक सुधार करते हुए नवीनीकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद खिलाडियों से भी कलेक्टर ने चर्चा किया। राजा रघुराज सिंह स्टेडियम को संचालित करने वाली संस्था फिज़िकल कल्चर सोसायटी के बतौर अध्यक्ष कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर और सचिव कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने सोसायटी के सदस्यों के साथ बैठकर स्टेडियम के कायाकल्प करने पर चर्चा किए,इस दौरान प्राप्त सुझावों तथा समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने पूरे स्टेडियम का आकर्षक रंग रोगन करने तथा स्टेडियम में जर्जर हिस्से और टूट-फूट के मरम्मत के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्टेडियम में संचालित जिम भवन का नवीनीकरण कर टाइल्स,दर्पण लगाने तथा एक एलईडी स्क्रीन और साउंड बॉक्स लगाने के भी निर्देश दिए,स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट को भी सुधारने के साथ खेल के मापदंड पेटिंग करने को कहा। स्टेडियम के नाली की सफाई के भी निर्देश दिए तथा खराब हो चुके टॉयलेट को फिर से बनाने के निर्देश दिए साथ ही नियमित रूप से सफाई के लिए दो सफाई कर्मचारियों को नियुक्त करने के भी निर्देश दिए है।
मैदान के घास को भी नियमित रूप से मेंटनेंस के निर्देश दिए। फिज़िकल कल्चर सोसायटी की बैठक में स्टेडियम परिसर की दुकानें जिन्हें सोसायटी द्वारा किराए पर दिया गया है,उनसे बरसों पुराने दर पर ही किराया वसूला जा रहा है जिसे परीक्षण उपरांत नया किराया दर निर्धारित करने पर चर्चा की गई। इसके अलावा आस-पास स्टेडियम की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम तथा निगम को जांच के निर्देश कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने दिए है। आज प्रमुख रूप से सोसायटी के सह सचिव एसडीएम श्री देवेंद्र पटेल,फिज़िकल कल्चर सोसायटी के सदस्य श्री मंगतराय अग्रवाल,श्री राजेश जायसवाल,कार्यपालन अभियंता श्री पी के पंचायती,कार्यपालन अभियंता श्री अनुपम तिवारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे