तीन नये कण्टेनमेंट जोन अधिसूचित, सात डिनोटिफाई


जबलपुर, कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील माने गये तीन क्षेत्रों को आज कण्टेनमेंट जोन अधिसूचित किया गया है । ये तीनों नये कण्टेनमेंट ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये हैं । इनमें पनागर जनपद के ग्राम जटवां का प्रभावित क्षेत्र, पनागर जनपद के ही ग्राम मंगेला का प्रभावित क्षेत्र और बरगी नगर में गणेश मंदिर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है ।

बीते कई दिनों से कोरोना का कोई नया प्रकरण सामने नहीं आने पर आज सात क्षेत्रों को कण्टेनमेंट से मुक्त किया गया है । ये सभी कण्टेनमेंट जोन जबलपुर शहर के हैं । डिनोटिफाई किये गये इन कण्टेनमेंट जोन में वंशकार मोहल्ला प्रेमसागर, गणेश चौक साहू मोहल्ला सिद्धबाबा, आजाद चौक रामपुर, अहीर मोहल्ला गोरखपुर, खोवा मंडी कमानिया गेट, बुधौलिया हॉस्पिटल संजीवनी नगर और श्रेयांश टॉवर हाऊबाग गोरखपुर शामिल है ।

जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा तीन नये कण्टेनमेंट जोन अधिसूचित करने और सात कण्टेनमेंट जोन को डिनोटिफाई करने के आदेश आज जारी कर दिये हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे