सीमा विवाद और कोरोना संकट के बीच लद्दाख में भूकंप


नई दिल्ली । चीन से जारी विवाद और कोरोना संकट के बीच लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किये गए। आज (19 अक्टूबर) सुबह आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है। भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 44 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3।6 मापी गई है। भूकंप में अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। कुछ ही दिनों में यह दूसरी बार है जब लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। इससे पहले आठ अक्टूबर सुबह 9:22 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई थी। इसी तरह, सात अक्टूबर को मणिपुर के उखरूल जिले में भी धरती डोली थी। सुबह करीब 3.32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई थी और भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में था। गौरतलब है कि सीमा विवाद को लेकर लद्दाख में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। दोनों पक्षों में सीमा विवाद के हल के लिए कई राउंड की बातचीत ही चुकी है, लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार उकसावे वाली बयानबाजी कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे