सीएम केजरीवाल ने केन्द्र का निरीक्षण कर घोल बनाने की प्रक्रिया समझी


पराली के डंठल को खेत में ही गला कर खाद बनाने डी-कंपोजर घोल का निर्माण शुरू हो गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साउथ वेस्ट दिल्ली के खरखरी नाहर गांव में डी-कंपोजर केन्द्र का निरीक्षण कर घोल बनाने की प्रक्रिया को समझा।

दिल्ली सरकार पूसा रिसर्च इंस्टीट्यूट की निगरानी में पराली के डंठल को खेत में गला कर खाद बनाने के लिए इस घोल का निर्माण करा रही है। अगले सात दिनों में घोल बनकर तैयार हो जाएगा। 11 अक्टूबर से खेतों में घोल का छिड़काव किया जाएगा। यह प्रयोग सफल होता है तो अन्य राज्यों के किसानों को भी पराली का एक समाधान मिल जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे