जहां जमीन का कोई इश्यू नहीं है, वहां काम शुरू करें : कलेक्टर श्री शर्मा


जबलपुर, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज डुमना से यूनिवर्सिटी तक बनने वाले फोरलेन में आ रही दिक्कतों का जायजा लेने गधेरी व डुमना क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी, एसडीएम,ईई पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारी थे।

कलेक्टर शर्मा ने मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी, जुडिशरी व ट्रिपल आईटी के साथ राजस्व की जमीन को देखा इसके साथ ही गधेरी व ककरतला के लोगों को आने-जाने की सुविधा आदि को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने एसडीएम से कहा कि इसका एक प्रस्ताव बनाये। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से कहा कि जहां जमीन का कोई इश्यू नहीं है वहां काम शुरू करें और जहां जमीन का इश्यू है उसे लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए सुलझाने की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाये। इस दौरान एयरपोर्ट विस्तार के लिए प्रस्तावित तथा राजस्व विभाग द्वारा प्रस्तावित जमीन को भी देखा। कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्राम ककरतला से एयरपोर्ट रोड के साथ ज्यूडिसरी एकेडमी की जमीन को भी देखा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे